Current electric | what is electric current | unit of
electric current | measure of electric current
आज हम बात करेंगे current in electric क्या होता है ? (what
is electric current), unit of Electric current & measure of electric
current
electricity current के flow को कहते है।(electricity is
the flow of current) electrical Field में current, electron के flow को कहते है।
हम
फिर से उसी example के साथ समझेंगे । पानी की टंकी में पानी भरा हुआ है निचे की और
से एक pipe में valve लगा हुआ है । जेसे ही valve खोलते है पानी निकलकर बहने लगता
है और तब तक बहता है जब तक टंकी के पानी का level valve के करीब नही आ जाता , जब
शुरू में टंकी पूरी भरी होती है तब पानी बहुत force के साथ flow होता है और जब
टंकी के पानी का level valve के पास आ जाता है तो force बहुत कम हो जाता है, तो वो
force वो पानी के ऊपर बहने के लिए लग रहा है उसे ही electric field में voltage
कहते है। और पानी के इस flow को electric field में करंट कहते है। example में
जेसे force पानी के ऊपर लग रहा है वेसे ही voltage electron के ऊपर लगता है। और इस
electron के flow को ही current कहते है।
“Current , voltage के कारण electron के flow को कहते है।
current ही electricity का main term होता है।” electron flow हमेशा electric
current के opposite direction में होता है। और electric current positive से
Negative की ओर होता है।
unit of electric current
current की unit Ampere होती है। current को Amp में
measure करते है। और capacity के हिसाब से current को measure करने के लिए अलग अलग
instrument होते है जेसे Ammeter। current transformer।
current का formula ohm’s law के अनुसार –
I = V / R
where,
V = voltage
I = Current
R = Resistance