electric voltage | what is electric voltage | voltage units | what is voltage measured in

electric voltage | what is electric voltage | voltage units | what is voltage measured in ?
आज हम बात करेंगे electric voltage क्या होता है ? (what is electric voltage) voltage units क्या है? voltage को किसमें measure करते है ? (what is voltage measured in)।

voltage, electrical Field में force को कहते है। देखिये एक example के साथ। पानी की टंकी में पानी भरा हुआ है निचे की और से एक pipe में valve लगा हुआ है । जेसे ही valve खोलते है पानी निकलकर बहने लगता है और तब तक बहता है जब तक टंकी के पानी का level valve के करीब नही आ जाता , जब शुरू में टंकी पूरी भरी होती है तब पानी बहुत force के साथ आता है 
voltage-units

और जब टंकी के पानी का level valve के पास आ जाता है तो force बहुत कम हो जाता है, तो वो force वो पानी के ऊपर बहने के लिए लग रहा है उसे ही electric field में voltage कहते है। example में जेसे force पानी के ऊपर लग रहा है वेसे ही voltage electron के ऊपर लगता है।
voltage, electrons के ऊपर लगने वाला force है जो electrons के flow के लिए responsible होता है।” यह force हमेशा high से low potential Difference की ओर लगता है।
voltage units
voltage की unit volt है। voltage को volt में measure करते है। और capacity के हिसाब से   voltage को measure करने के लिए अलग अलग instrument होते है जेसे voltmeter, potential transformer
voltage का formula ohm’s law के अनुसार –
          V=IR
where,
V = voltage
I  = Current
R = Resistance
voltage-units