तो आज हम बात करेंगे Marketing के बारे में, और जानेंगे Marketing concept, what is Marketing, Marketing definition साथ ही जानेगे कुछ Marketing techniques & Marketing strategies
what is Marketing ? | Marketing क्या होती है ?
हर वह शख्स जो किसी भी तरह के Business में है वह तो इस शब्द को बड़े ही अच्छे से जानता होगा । बात करते है की असल में Marketing होती क्या है ।
“Marketing एक Art और Science है अपने
product को customers तक पहुचने का, जिसमे मूल रूप से Market Study & Analysis, market research, product promosion,
advertisements, product selling आते है । दुसरे शब्दो में कहे तो यह सब मिलकर की एक सफल Marketing कहलाती है ।
Market Study मतलब हाल में बाज़ार में किस तरह के product बड़ी मात्रा बिक रहे है। compitition कितना है
और compititors कितने और कौन कौन है यह सब study & analysis किया जाता है । साथ ही customers की जरूरतों को भी जाना जाता है । customers किस तरह के product खरीदना चाहते है तथा वह market में
available है या नहीं ।इसके जरिये ही companies अपने
product costmer को बेचती है और प्रॉफिट बनती है । Marketing किसी भी business की जान है । एक सफल और बेहतर business एक सफल और सही तरीके से की गई Marketing का ही परिणाम होती है ।
Marketing Techniques
अब हम देखते है की एक अच्छी और सफल Marketing के लिए किन किन Techniques को अपना सकते है
·
अपने customers को समझे । एक सही और effective Marketing के लिए आपको अपने customers को समझना होगा देखे की customer की needs क्या क्या है
और अप अपने product के जरिये केसे उसे पूरा कर सकते है ।
·
अपने और अपने products के ऊपर confidence रखे । आपको Marketing की field में self confidence रखना होगा यह बहुत जरुरी होता है क्योकि कोई भी product या service तभी बिकता है जब आप खुद उसे पुरे विश्वास के साथ पेश करे ।
·
अपने customers को हमेशा एक hero की तरह महसूस करे , और यह कुछ गलत भी नही है हर बिज़नेस की सफलता का एक ही मूलमंत्र होता है वो यह की “customer First” ,business में customers ही सबकुछ होता है । customers setisfaction
ही बिज़नस को growth करता है । साथ ही आप यह भीं बताए की कैसे आपका Product उनकी जरुरत को पूरा करेगा ।
·
customers के साथ साथ आपको अपने Products और Field को भी बड़ी गहराई से समझना चाहिए । अपने Strength & Weakness पर काम कीजिये, समझिये और इन्हें अपने customers और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कीजिये ।
·
अपनी field में कुछ Points को “Hook” की तरह इस्तेमाल करे मतलब यह है की आपके कोस्तेमेर्स आपके साथ Life Time जुड़े रहे और हमेशा आपकी Services और Product को याद रखे । इससे अप अपने customers को अपने साथ जोड़े रखने में कामियाब होंगे । यह Points काफी सरे हो सकते है जैसे customers को benefits , customers के प्रति Loyalty, अपने business का कोई अच्छा सा tagline, कोई commitment ... और भी कई हो सकते है । सोचिये की आपके Marketing को effective बनाने के लिए आप कौन कौन से Hook इस्तेमाल कर सकते है ।
और भी कई सारे Techniques हो सकते है जिनके जरिये अप सफल Marketing कर सकते है और customers को फायदा पहुचाते हुए अपने business को भी Sucessful बना सकते है ।