Tree Planting | plant a tree in memory | plant a tree in Celebration | plant a tree gift | memory
tree
trees planting आज के समय में Ecosystem को सही बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी
है। यह हमारी social duty है की हम ज्यादा से ज्यादा tree planting करे। और यह भी
की हम tree planting के नए नए मौके निकाले उनमे से कुछ की आज हम बात करेंगे जेसे plant
a tree in memory , plant a tree in Celebration etc तो आइये देखते है ।
एक इंसान की जिंदगी में बहुत से occasion आते है जन्म से लेकर मृत्यु तक
जिंदगी में सब कुछ सेलिब्रेट होता है, इंसान सारी यादे सहेजकर रखना चाहता है। कुछ
चीजे होती है जिनको देख कर इंसान अपने life की कुछ occasion को या किसी इंसान को
याद करता है। trees भी उनमे से एक होते है।
plant a tree in Celebration सोचिये, अपने birthday, अपनी शादी, सारे occasion सबको celebrate करने का और
memory बनाने का एक बहुत अच्छा तरीका trees planting हो सकता है। इस अच्छी शुरुआत
से हमारी अच्छी यादे भी बनेगी और इस society और environment के लिए भी हम कुछ अच्छा
कर पाएँगे। सोचिये, एक अच्छी आदत, अपने हर birthday पर एक पेड़ लगाए इससे ज्यादा से ज्यादा
पेड़ भी लगेंगे हमारा environment भी अच्छा होगा और हर साल की memory भी बनेगी यही
हमारे memory tree होंगे।
plant a tree
in memory of someone you love किसी भी करीबी की मृत्यु(death) होती है तो हम उसकी याद में
मृत्युभोज, पूजा और तरह-तरह की चीजे करते है। सोचिये अगर हम उसकी याद(memory) और
प्रेम(love) में अगर एक tree लगाए (plant a tree in memory of someone you loved)
तो उससे society के लिए कितना अच्छा काम होगा, पेड़ लगेंगे तो pollution कम होगा।
जरुर ही इससे हमारे करीबी की आत्मा को भी शांति मिलेगी। और हर बार उस tree को देख
कर हम उन्हें याद भी कर पाएंगे। इस तरीको से लगे trees memory tree होंगे जो हमेशा
हमारी यादो में रहेंगे।
A good habit & self promise for love Environment किसी अच्छे मोके पर किसी एक tree को लगाने से बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने का
खुद से promise करे। new year resolution में tree को भी जगह दे। Hinduism में
trees की पूजा की जाती है, trees में देवताओ का वास माना जाता है, इसलिए ही क्योकि
वो हमे सबकुछ देते है।
क्योकि सच्चाई यही है की यह तो हमारे लिए बहुत कुछ करते है, अगर हम इनके लिए
और अपनी प्रकृति, पर्यावरण के लिए कुछ करे तो हमारे मनुष्य होने का असली मतलब
निकलेगा।